कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव मतदान से पहले आज गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन तक राज्य भर में हिंसा हंगामे की खबरें आ रही हैं। इस बीच जैसे ही नामांकन खत्म हो रहा है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। इसमें उनके भतीजे और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी शामिल होंगे। शनिवार शाम कालीघाट स्थित सीएम आवास पर यह बैठक बुलाई गई है। इसमें राज्य भर में जिन नेताओं को चुनाव प्रभारी बनाया गया है उन्हें हाजिर होने को कहा गया है। खास बात यह है कि शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में अभिषेक बनर्जी की दो महीने तक चली जनसंपर्क यात्रा खत्म हो रही है। उस दिन एक मंच पर अभिषेक के साथ ममता भी शामिल होंगी। उसके बाद शनिवार को होने वाली यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसमें चुनाव प्रचार से लेकर शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न कराने और जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनेगी। इसके बाद 2024 का लोकसभा चुनाव है। पंचायत चुनाव लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। इस लिहाज से शनिवार को होने वाली बैठक में ममता बनर्जी क्या कुछ निर्देश देती हैं, यह देखने वाली बात होगी। इस बैठक में ममता और अभिषेक के अलावा पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, फिरहाद हकीम जैसे अन्य नेता भी शामिल होंगे।