कोलकाता : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले विपक्षी माकपा, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के दस्तावेजों से छेड़छाड़ की सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने खंडपीठ में याचिका लगाई है। राज्य की ओर से अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने याचिका लगाई है। न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी और अपूर्व सिन्हा की खंडपीठ में याचिका लगाई गई है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। बुधवार को पंचायत चुनाव संबंधी मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। आरोप है कि बैंक के अधिकारियों ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ किया है। न्यायाधीश ने कहा था कि मामला राज्य सरकार के अधिकारियों से जुड़ा हुआ है इसलिए राज्य पुलिस को जांच देने का कोई औचित्य नहीं है। अब इसी फैसले के खिलाफ खंडपीठ में याचिका लगाई गई है।