कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में चुनाव से पहले शुक्रवार देर रात बालीगंज प्लेस इलाके में भारी बमबारी से इलाके में दहशत फैल गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि देर रात बालीगंज प्लेस के रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स इलाके में एक के बाद एक दो बम विस्फोट हुए। इसके अलावा बाइक सवार कुछ अज्ञात लोग लगातार इलाके में घूम फिर रहे थे जिसकी वजह से स्थानीय लोग डर गए थे।
दिवंगत पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी की बहन तनिमा चटर्जी ने आरोप लगाया है कि देर रात के समय तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित अपराधियों ने इलाके में बमबारी की है ताकि लोग दहशत में रहें और मतदान वाले दिन वोटिंग करने के लिए घरों से बाहर ना निकले। आरोप है कि बमबारी करने में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े पांच लोग शामिल रहे हैं। उधर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सुदर्शना मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि विपक्षी नेता खुद ही अपने कार्यकर्ताओं से बमबारी करवा रहे हैं ताकि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया जा सके।