कोलकाता : बागुईआटी के जर्दा बागान इलाके में सोमवार सुबह नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने एक परित्यक्त घर के मलबे में एक संदिग्ध बैग देखा। उक्त बैग को खोलने पर खोपड़ी और हड्डियां देख बागुईआटी थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर बागुईआटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बैग में कंकाल बरामद होने की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि क्या ये इंसानी खोपड़ियां और हड्डियां हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में इलाज के लिए कोलकाता आए बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में गिरफ्तार लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी हत्या के बाद उनके शव को 80 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया था। दरअसल इसका कोई भी भाग अभी तक नहीं मिला है। सोमवार को बागुईआटी में कंकाल मिलने का इस हत्याकांड से कोई संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।