बैरकपुर : पानीहाटी नगरपालिका के 8 नम्बर वार्ड के नवनिर्वाचित तृणमूल पार्षद अनुपम दत्त हत्याकांड की जाँच कर रही खड़दह पुलिस थाने पर मृतक की पत्नी को भरोसा नहीं है। पत्नी मीनाक्षी दत्त का कहना है कि निष्पक्ष जाँच सीआईडी कर सकता है। यह भी बता दें कि सोमवार को मीनाक्षी ने सीबीआई जांच की मांग उठाई थी लेकिन मंगलवार को उन्होंने सीआईडी जांच की मांग कर दी। इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं।
फिलहाल इस हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी सीआईडी को सौंपी गई है। वहीं मृतक की पत्नी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करना चाहती है। उसका कहना है कि कुछ बातें हैं जो वे सिर्फ ममता बनर्जी से कहना चाहती हैं।