पैरा एशियन खेल : भारत ने जीता रिकॉर्ड 18वां स्वर्ण, 72 पदकों के साथ छठे स्थान पर काबिज

नयी दिल्ली : भारत ने गुरुवार को हांगझू में चल रहे एशियन पैरा गेम्स में रिकॉर्ड तोड़ 18 स्वर्ण पदक हासिल कर लिए हैं।

सचिन सरजेराव खिलारी ने पुरुषों की एफ-46 शॉट पुट में भारत के लिए 16वां स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 16.03 मीटर दर्ज करके नया गेम्स रिकॉर्ड बनाया। इसी स्पर्धा में रोहित कुमार ने 14.56 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भारत के लिए कांस्य पदक जीता।

सचिन के स्वर्ण का मतलब है कि भारत ने एशियाई पैरा खेलों में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्वर्ण पदक हासिल करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो कि भारत ने 2018 में बनाया था।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले भाग्यश्री माधवराव जाधव ने महिलाओं के शॉटपुट-एफ34 में दूसरे स्थान पर रहते हुए भारत को रजत पदक दिलाया था।

सिद्धार्थ बाबू ने मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 में पहला स्थान हासिल करके भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता। वहीं, भारत का 18वां स्वर्ण पदक तीरंदाजी से आया, जिसमें शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित टीम कंपाउंड – ओपन फाइनल जीता।

भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 72 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 18 स्वर्ण, 21 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *