कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले में शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी से सीबीआई कई दौर की पूछताछ कर चुका है। इसी बीच उनके क्षेत्र में पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रण नहीं मिला है। अब इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर परेश की बेटी अंकिता अधिकारी को गैरकानूनी तरीके से शिक्षक के तौर पर नियुक्त करने की वजह से नौकरी से हटा दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अलीपुरद्वार पहुंची हुई हैं। यहां एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने वाली हैं जहां शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी को नहीं बुलाया गया है।
मेखलीगंज से विधायक परेश ने कहा कि कूचबिहार से किसी को भी अलीपुरद्वार कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है। वहीं, जिले के कई नेताओं का कहना है कि पार्टी परेश से दूरी बना रही है।
उल्लेखनीय है कि परेश चंद्र अधिकारी पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बेटी को बिना परीक्षा दिए शिक्षक की नौकरी लगवाने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ कर चुका है।