अर्पिता के घर आते जाते रहे हैं मंत्री
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बीच संबंध बेहद करीबी रहे हैं। टालीगंज में अर्पिता के जिस फ्लैट से 20 करोड़ नगदी, 20 मोबाइल और विदेशी मुद्रा बरामद हुए हैं वहां रहने वाले निवासियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पार्थ चटर्जी अमूमन अर्पिता के घर आते जाते रहे हैं।
अर्पिता के पास रहने वाली एक महिला ने बताया कि पार्थ चटर्जी अमूमन कई मौकों पर अर्पिता के घर आते जाते थे। जब वह सोसाइटी में आते थे तो यहां के लोग उन्हें शिष्टाचार के रूप में गुड मॉर्निंग, नमस्कार सर कहते थे।
उल्लेखनीय है कि पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करने के बाद ईडी के अधिकारी उन्हें लेकर निजाम पैलेस स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय गए हैं जहां उनसे पूछताछ होगी। इसके बाद उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी और हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में पेशी होगी।