कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी शुक्रवार को चिकित्सकीय जांच के लिए एक बार फिर जोका ईएसआई अस्पताल ले गए। अस्पताल में पहुंचने के दौरान अर्पिता रोने लगी थीं।
शुक्रवार की सुबह ईडी के अधिकारी उन्हें दो अलग अलग गाड़ियों से जोका ईएसआई अस्पताल के गये। जोका ईएसआई अस्पताल में दोनों को अलग-अलग गाड़ी में ले जाया और दोनों का अलग-अलग चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में इन दोनों को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से इनसे लगातार पूछताछ हो रही है। अर्पिता के फ्लैट से अब तक 50 करोड़ नगद, तीन करोड़ के गहने और विदेशी मुद्रा मिल चुकी है।