कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और करीबी मित्र अर्पिता मुखर्जी को आज फिर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा। बुधवार को न्यायालय ने उन्हें दो दिन की ईडी की हिरासत में भेजा था। हिरासत की मियाद आज पूरी हो रही है। दोनों की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होनी है।
ईडी फिर दोनों की हिरासत की मांग कर सकता है। ईडी का तर्क है कि दोनों के पास से बरामद गैरकानूनी रुपये, सामान, मुखौटा कंपनियों के दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी हासिल करनी जरूरी है और इसके लिए दोनों से हिरासत में पूछताछ भी जरूरी है। अभी भी इनके पास नगदी और कई अन्य गैरकानूनी चीजों की मौजूदगी है, जिसके लिए इनसे आमने सामने पूछताछ करनी होगी। अगर इन्हें जमानत मिलती है तो साक्ष्य प्रभावित हो सकते हैं।
दोनों अभियुक्तों के अधिवक्ताओं का कहना है कि दोनों घर से कहीं नहीं भागने वाले हैं और पूछताछ में हर तरह से सहयोग करेंगे इसलिए हिरासत की जरूरत नहीं है।