कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को जब एक बार फिर जमानत नहीं मिली तो उन्होंने सीबीआई के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेशी के बाद जब बाहर निकले तो उन्होंने मुंबई हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब का जिक्र करते हुए कहा कि उसे भी न्याय मिला था लेकिन मेरे मामले में सीबीआई लुका छुपी का खेल खेल रहा है।
पार्थ के अधिवक्ता सलीम रहमान ने भी कोर्ट में दावा किया कि उनके मुवक्किल सीबीआई की हिरासत में हैं लेकिन कोई दस्तावेज उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। पार्थ के अधिवक्ता ने कोर्ट में यह भी बताया कि सीबीआई की चार्जशीट में 16 लोगों को नामजद किया गया है लेकिन केवल 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ऐसा क्यों है? इसके बाद जब पार्थ बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझपर भरोसा रखा है वे भरोसा रखें, सत्य की जीत होगी।