कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को कोर्ट में पेशी के समय खुद ही अपने पक्ष में कोर्ट के समक्ष बातें रखीं। कोर्ट में उन्होंने कहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया से उनका कोई लेना-देना नहीं था।
पार्थ ने कहा, ‘आठ महीने से मैं जेल में हूं। मेरा अपराध बस इतना है कि मैं मंत्री था। मुझे भरोसा है कि एक दिन मेरे पक्ष में फैसला जरूर आएगा।’ इसके अलावा जब वह कोर्ट से बाहर निकल रहे थे तब उनसे पूछा गया कि क्या आप तृणमूल के साथ हैं या नहीं? तब उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा पार्टी के साथ था, हूं और रहूंगा।’ इसके अलावा कोर्ट में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पार्थ ने कहा, ‘मैं प्रतिदिन घर से निकलकर पूजा करने जाता था क्योंकि मुझे उस पर भी भरोसा था और आज जब समस्या में हूं तब भी यह भरोसा है कि न्याय जरूर होगा।’