कोलकाता : पार्थ चटर्जी वर्चुअली नहीं बल्कि फिजिकली कोर्ट में पेश होना चाहते हैं। यह बात उन्होंने गुरुवार को अदालत से कही। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पार्थ चटर्जी, सुबिरेश भट्टाचार्य समेत अन्य को 21 दिसंबर तक जेल में रखने का आदेश दिया।
गुरुवार को भर्ती भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई थी लेकिन आज सुबह से ही मौसम बेहद खराब है। इसीलिए पार्थ चटर्जी को जेल से वर्चुअली कोर्ट में पेश करने का अनुरोध किया गया था। हवालात से पार्थ चटर्जी की पेशी हुई। सुनवाई के दौरान पार्थ ने कहा कि मैं कोर्ट आ सकता हूं?
जज ने कहा कि आप आना चाहते हैं? अगर आप शारीरिक उपस्थिति चाहते हैं तो मैं जेल की याचिका खारिज कर सकता हूं, यदि नहीं, तो मैं जेल की याचिका स्वीकार करता हूं।
वहीं, पार्थ चटर्जी ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से कोर्ट आना चाहते हैं। इसके बाद जज ने दोबारा पूछा कि क्या वह इस शारीरिक स्थिति में कोर्ट आ सकते हैं। पार्थ चटर्जी ने कहा – हां। इसके बाद जज ने कहा कि पार्थ चटर्जी अगली सुनवाई के दिन कोर्ट आएंगे।