कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सोमवार को एक बार फिर अलीपुर कोर्ट में पेश किए गए। यहां कोर्ट में प्रवेश करने से पहले एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तृणमूल का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी कई बार कह चुके हैं कि दिसंबर में कुछ बड़ा होने वाला है, सरकार भी गिर सकती है। इसे लेकर हाल में तृणमूल भाजपा के बीच जुबानी जंग चल रही है। इसी को लेकर पार्थ चटर्जी से सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि तृणमूल का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
दरअसल शुभेंदु अधिकारी ने तीन तारीखें दी थीं। उन्होंने कहा था कि दिसंबर की 12, 14 और 21 तारीख बेहद महत्वपूर्ण है। इंतजार करिए और देखिए क्या-क्या होता है। इनमें से 12 तारीख आज ही है लेकिन राज्य में कोई बहुत बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम नहीं हुआ है। इसलिए माना जा रहा है कि शुभेंदु ने केवल राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए यह बयान दिया था।