कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए ग्रुप सी और ग्रुप डी में शिक्षकों की नियुक्ति के अलावा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में भी हुए भ्रष्टाचार के मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी की संदिग्ध संलिप्तता सामने आ रही है। उनके घर छापेमारी करने वाले ईडी अधिकारियों ने जो दस्तावेज बरामद किए थे उनमें प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) से संबंधित कई दस्तावेज मौजूद हैं।
पार्थ चटर्जी के घर से ईडी अधिकारियों ने जो दस्तावेज बरामद किए थे उनकी एक सूची बनाई है। उस सूची में 15 नंबर पर जिस दस्तावेज का जिक्र है उसमें लिखा गया है कि वर्ष 2012 में शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम और जिन लोगों को नौकरी दी जानी थी उसकी संभावित सूची मिली है। 2012 में शिक्षक नियुक्ति के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बावजूद उसे रद्द कर शिक्षा विभाग ने दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की है। पहली के बाद जो दूसरी सूची जारी हुई थी उसमें उन लोगों को शामिल किया गया था जिन्होंने घूस दिया था। चूंकि ये सारे दस्तावेज पार्थ चटर्जी के घर से बरामद किए गए हैं इसलिए प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में भी पार्थ चटर्जी की संलिप्तता संदिग्ध हो गई है। इस बारे में भी ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ की तैयारी कर रहे हैं।