सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली तृणमूल कांग्रेस राष्ट्र विरोधी पार्टी है। बागडोगरा एयरपोर्ट से बाहर आने के क्रम में शनिवार को दार्जिलिंग के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने यह बात कही। उल्लेखनीय है कि कूचबिहार के सिताई में बीएसएफ की गोली से तीन गौ तस्करों की मौत हो गई थी। तब से बंगाल सरकार केंद्र को घेर रही है।
केंद्र पर राज्य सरकार द्वारा राजनीतिक हमला करने पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने जवाब देते हुए कहा कि केंद्र की प्रथम प्राथमिकता देश की सीमाओं को मजबूत करना है। इसलिए राष्ट्रीय की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाया गया है। अगर कोई भी राज्य सरकार सवाल खड़ा करती है तो यह स्पष्ट है कि वह राष्ट्रीय विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार इसका विरोध इसलिए कर रही है कि सीमांत क्षेत्रों में मादक, मवेशी तस्करी, जाली नोटों का कारोबार चलता है जिसका कट मनी तृणमूल पार्टी को मिलता है। इसलिए तृणमूल कांग्रेस इस तरह की नाटक और बयानबाजी कर रही है। इसका सीधा अर्थ यह है कि तृणमूल कांग्रेस राष्ट्र विरोधी पार्टी है।