जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की छठवीं मंजिल से कूदकर एक मरीज ने अपनी जान दे दी है। मृत मरीज का नाम संतोष शाह (28) है। वह जिले के बानरहाट का रहने वाला था।
माना जा रहा है कि यह विभिन्न शारीरिक समस्याओं के कारण युवक ने आत्महत्या का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि संतोष को बुखार और हाथ-पैर में दर्द के कारण मंगलवार को मेडिकल क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। आज सुबह वह शौच के लिए गया था। माना जा रहा है कि वह किसी तरह टॉयलेट की खिड़की से बाहर निकलकर कूद गया।
मृतक के बड़े भाई रंजीत शाह ने कहा कि भाई बिल्कुल स्वस्थ हो गया था। मैं सुबह चाय लाने गया था। आकर पता चला कि भाई ऊपर से नीचे कूद गया है। घायल अवस्था में भाई को इलाज शुरू किया गया, लेकिन भाई की मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने को दी गई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना कैसे घटी, उसने ऐसा कदम क्यों उठाया या फिर वह किसी तरह गिर गया।