सागरदिघी : मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोपहर एक तक केवल 48.2 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था। तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 48.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि मतदान शुरू होने के साथ ही तनाव भी शुरू हो गया था। यहां तक कि राज्य पुलिस पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भेदभाव के आरोप लगाए और विरोध प्रदर्शन किया लेकिन कहीं से हिंसक झड़प की सूचना नहीं मिली है।