हावड़ा : सीबीआई और ईडी की जांच से असंतुष्ट बंगाल के लोग अब रुकेंगे नहीं बल्कि सड़कों पर उतरेंगे। हावड़ा जिला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता व पूर्व आईपीएस भारती घोष ने यह बात कही। रविवार को भारतीय जनता किसान मोर्चा की ओर से हावड़ा के दानिश शेख लेन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जहां अपना वक्तव्य रखते हुए भारतीय घोष ने सीबीआई और ईडी को आड़े हाथ लिया। साथ ही वह रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने शिविर में गईं और उनसे मुलाकात की। शिविर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महादेव सरकार सहित अन्य भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं, राज्य में भर्ती घोटाले की बात करते हुए भारती ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अपने आक्रामक अंदाज में भारती ने कहा कि आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का मतलब ही है महलों, इमारतों और करोड़ों रुपये अपने नाम कर लेना। तृणमूल कांग्रेस वह पार्टी है जो लोगों को लूट कर आज बंगाल पर राज कर रही है। वे बंगाल के आम लोगों को लूट कर अपना घर और पार्टी चला रहे हैं। लोग केवल सीबीआई, ईडी से ही असंतुष्ट नहीं है बल्कि तृणमूल कांग्रेस से भी उतने ही असंतुष्ट हैं। एक दिन ऐसा आएगा जब बंगाल के लोग सड़कों पर उतरेंगे और तृणमूल नेता अपने इलाके में भी प्रवेश करने से कतराएंगे।
इस बीच तृणमूल सांसद सौगत रॉय पहले ही भाजपा को लेकर विस्फोटक टिप्पणी कर चुके हैं। सांसद ने डनलप चौराहे पर छात्र परिषद समारोह में जूता फेंकने पर भाजपा की आलोचना की। उनकी टिप्पणियों के बारे में भारती घोष ने कहा कि हम समस्त भारतवर्ष की राजनीति का संस्करण की मांग कर रहे हैं और राजनीति को भाषाई आतंकवाद से मुक्त करने की अपील कर रहे हैं लेकिन वरिष्ठ नेता होने के नाते सौगत रॉय को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए कि यदि सभी उन्हें उनकी भाषा में जवाब देने लगें तो उनका इलाके में रहना मुश्किल हो जाएगा।