मुरारई स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग को लेकर पटरी पर बैठे लोग, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें फंसी

बीरभूम : बीरभूम जिले के मुरारई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग पर रविवार सुबह लोगों ने ट्रेन अवरोध कर दिया। रविवार सुबह तकरीबन सात बजे स्थानीय लोग ट्रेनों के ठहराव की मांग पर रेलवे पटरी पर बैठ गए। इस कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें फंस गईं।

लोगों का कहना था कि कोरोना काल के दौरान यहां से कई ट्रेनों के स्टॉपेज हटा दिए गए थे। कोरोना के बाद भले ही सभी सेवाएं सामान्य हो गईं, लेकिन मुरारई स्टेशन पर अभी भी कई ट्रेनों का ठहराव पूर्ववत नहीं हुआ है। इस कारण यहां के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार को लोगों के एक समूह ने रेलवे के केबिन में घुसकर विरोध प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बार-बार स्टेशन मास्टर और रेलवे के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी जब कोई लाभ नहीं हुआ तो उन्होंने रेल अवरोध करने का फैसला किया।

रेल अवरोध की खबर मिलते ही रेल पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने की कोशिश की। लेकिन, प्रदर्शनकारी बिना लिखित आश्वासन के रेलवे ट्रैक पर से हटने को तैयार नहीं थे।

इस रेल अवरोध के कारण इस रूट पर सुबह की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें फंसी गईं। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस भी नलहाटी स्टेशन पर फंसी हुई थी। साहेबगंज रामपुरहाट पैसेंजर समेत कई एक्सप्रेस रामपुरहाट स्टेशन पर रुकी हुई थीं। कंचनजंघा और गणदेवता एक्सप्रेस भी फंसी हुई थी। उत्तर बंगाल और असम जाने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी फंस गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *