मृत छात्र नेता अनीस खान के घर पहुंचे फिरहाद हकीम को लोगों ने घेरा

विरोध प्रदर्शन के बाद बैरंग लौटे

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित छात्र नेता अनीस खान हत्याकांड के करीब एक महीने बाद हावड़ा के आमता पहुंचे ममता कैबिनेट के मंत्री फिरहाद हकीम को घेरकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उनकी गाड़ी को चारों तरफ से सैकड़ों लोगों ने घेर लिया था और इतना जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया कि करीब 15-20 मिनट तक इंतजार और मान-मनौव्वल करने के बाद मंत्री को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

दरअसल फरवरी महीने की 18 तारीख को पुलिस की वर्दी में अनीस खान के घर पहुंचे चार लोगों ने उन्हें कथित तौर पर तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है लेकिन अभी तक मूल आरोपितों को पकड़ा भी नहीं जा सका है। परिवार सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा हुआ है लेकिन राज्य सरकार साफ कर चुकी है कि सीबीआई जांच नहीं होगी, इससे गांव वालों में बेहद नाराजगी है।

इधर घटना के एक महीने से अधिक का वक्त बीतने के बाद फिरहाद शुक्रवार शाम के समय खान के घर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी सुरक्षा को खतरा देखते हुए सुरक्षाकर्मी उन्हें वापस ले गए। बाद में मीडिया से मुखातिब फिरहाद ने आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन करने वाले बाहरी लोग थे और जानबूझकर हंगामा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *