हाई कोर्ट में याचिका दाखिल : केके के कार्यक्रम के लिए फंड कहां से आया, ईडी से जांच की मांग

कोलकाता : मशहूर दिवंगत गायक केके की बीते मंगलवार को कोलकाता के राजकीय नज़रुल मंच में कार्यक्रम के बाद हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। अब इसे लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में एक और जनहित याचिका लगाई गई है।

याचिकाकर्ता ने मांग की है कि केके जैसे मशहूर गायक के लिए इतना फंड कहां से आया, इसकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराई जानी चाहिए। सायन बनर्जी नाम के एक अधिवक्ता ने यह याचिका लगाई है। केके की मौत की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पहले ही हाई कोर्ट में स्वीकृत हो चुकी है और अब यह दूसरी याचिका है। दावा है कि कार्यक्रम के लिए 20 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की गई है। जिस गुरुदास कॉलेज की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था उसमें छात्र संघ का चुनाव लंबे समय से नहीं हुआ है। इसीलिए कार्यक्रम की फंडिंग किसने की, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने या किसी और ने? इसकी जांच की मांग की गई है। याचिका स्वीकृत हो गई है। इसी सप्ताह इस पर सुनवाई की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *