दिल्ली में पेट्रोल 104 रुपये पार, मुंबई में 120 रुपये के करीब
नयी दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी जारी है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने मंगलवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की। पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104 रुपये प्रति लीटर का स्तर पार करके 104.61 रुपये और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पिछले 15 दिन 13 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की जा चुकी है। इसकी वजह से राजधानी दिल्ली में इन 15 दिन के दौरान पेट्रोल की कीमत में 9.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था, जो 24 मार्च और 1 अप्रैल को छोड़कर लगातार जारी है।
आज की गई बढ़ोतरी के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की नई कीमत 114.28 रुपये और डीजल की नई कीमत 99 रुपये का स्तर पार करके 99.02 रुपये हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल 110 रुपये का स्तर पार करके 110.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100 रुपये का स्तर पार करके 100.19 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 104.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.03 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 115.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल प्रति लीटर 100.32 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 101.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 117.27 रुपये और डीजल की कीमत 100.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 110.25 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि यहां डीजल 94.01 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पर बिक रहा है।
राज्य सरकार के भारी भरकम टैक्स (वैट) की वजह से राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 122.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.53 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी पेट्रोल प्रति लीटर 119 रुपये का स्तर पार करके 119.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
कच्चे तेल का उत्पादन करने वाले देशों के उत्पादन कम कर दिए जाने और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई उछाल की वजह से 2022 में भारतीय तेल कंपनियों का संचित घाटा काफी विशाल हो गया है। मौजूदा परिस्थितियों में इन तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।