संघ कार्यकर्ता श्रीनिवासन की हत्या मामले में फरार पीएफआई सदस्य कोल्लम से गिरफ्तार

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

एनआईए ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपित शफीक को सोमवार को केरल के कोल्लम जिले से गिरफ्तार किया गया। शफीक 16 अप्रैल 2022 को पलक्कड़ में श्रीनिवासन की हत्या के बाद से फरार था।

एनआईए के मुताबिक जघन्य हत्या की इस साजिश में शामिल 71 व्यक्तियों की पहचान की गई है। एनआईए ने इस मामले में 17 मार्च, 2023 और 6 नवंबर, 2023 को दो आरोपपत्र दायर किए थे। इस मामले में एक आरोपित की पहचान अब्दुल नासर के रूप में हुई थी जिसकी 2 जनवरी 2023 को मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो भगोड़े साहिर केवी और जाफर भीमंतविदा को क्रमशः 19 अक्टूबर, 2023 और 12 फरवरी, 2024 को गिरफ्तार किया गया था।

मलप्पुरम जिले का निवासी शफीक पीएफआई मशीनरी और हिट स्क्वॉड का हिस्सा था। एनआईए की जांच के अनुसार उसने अशरफ केपी को शरण दी थी, जिसने पीएफआई नेतृत्व के निर्देशों के तहत संगठन के अन्य नेताओं और कैडरों के साथ साजिश को अंजाम दिया था। अशरफ केपी ने रेकी भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *