कोलकाता : बीरभूम नरसंहार के मास्टरमाइंड लालन शेख की सीबीआई हिरासत में अस्वाभाविक परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता सब्यसाची चटर्जी ने उक्त याचिका लगाई है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और राजर्षि भारद्वाज के खंडपीठ में मंगलवार की सुबह याचिका लगाकर उन्होंने तत्काल सुनवाई की मांग की है। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है। इस पर जल्द सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप में लालन शेख की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि शौचालय में जाकर उसने गमछे का फंदा बना कर फांसी लगाई है। इधर परिवार ने सीबीआई अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया है।