नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के दौरे पर हैं। बुधवार की शाम उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद उन्होंने पीएम को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) के उद्घाटन का निमंत्रण दिया, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि ‘मैंने BGBS कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है, प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार किया है।’
ममता ने उठाया बीएसएफ और त्रिपुरा हिंसा का मुद्दा
ममता बनर्जी ने बैठक में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र और त्रिपुरा हिंसा का मुद्दा पीएम मोदी के सामने उठाया।
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हमने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर भी बात की और इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘हमारे यहां बहुत सारी प्राकृतिक आपदाएं हुई हैं। इसमें केंद्र सरकार से हमें बहुत पैसा मिलेगा। मैंने वो पैसे देने के लिए बोला, जिस पर पीएम ने कहा कि वे परिस्थिति देख कर बताएंगे’।