कोलकाता : महानगर के मशहूर दर्शनीय केंद्र विक्टोरिया मेमोरियल में टिकट बेचकर 13 लाख रुपये गबन करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम स्वपन दे (55) है।
कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि उसे रविवार की रात गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को कोर्ट में पेश कर एक हफ्ते की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ कर मोडुस ओपेरान्डी (कार्य-प्रणाली) के बारे में पता लगाया जा रहा है। विक्टोरिया मेमोरियल प्रबंधन की ओर से हेस्टिंग्स थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। उससे प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पिछले कई सालों से विक्टोरिया मेमोरियल के सालाना पास बेचने का पैसा वह जमा ही नहीं करता था। जुलाई महीने में उसके खिलाफ हेस्टिंग्स थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
विक्टोरिया के क्यूरेटर जयंत सेनगुप्ता ने बताया कि वार्षिक पास का सारा पैसा स्वप्न अपने पास रखता था। ऑडिट करने पर इस बारे में खुलासा हुआ जिसके बाद उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। पता चला है कि वर्ष 2019 से अब तक टिकट बेचने का जितना भी पैसा उसके हाथ आया है वह सब गबन कर गया है। जांच अधिकारियों का मानना है कि गबन की राशि बढ़ने का अंदेशा है।