कोलकाता : कोलकाता पुलिस की एंटी गैंग यूनिट ने दो लोगों को पकड़ा है। आरोपित अस्पताल में मरीजों के परिजनों से पैसे ऐंठते थे। दोनों के नाम गौतम सरकार और विलास सिंह है।
जानकारी के अनुसार एंटी गैंग यूनिट ने शनिवार रात कोलकाता के दो अस्पताल (एसएसकेएम अस्पताल और नीलरतन सरकार (एनआरएस) अस्पताल परिसरों में छापेमारी की। एसएसकेएम से किसी दलाल को नहीं पकड़ा गया, लेकिन नीलरतन सरकार अस्पताल परिसर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात एंटी गैंग यूनिट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एसएसकेएम अस्पताल में छापेमारी की। वहां मरीजों से बात की, लेकिन अस्पताल परिसर से किसी दलाल का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं नीलरतन अस्पताल में भी छापेमारी की गयी।
नीलरतन अस्पताल में मरीजों से पूछताछ के बाद पता चला कि पिछले कुछ दिनों से कई लोगों को मरीजों के परिजनों को दो-चार हजार रुपये देने पड़ रहे हैं। उनसे जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों गौतम और विलास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस बारे में रविवार को तृणमूल सांसद और एनआरएस अस्पताल रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष शांतनु सेन ने कहा कि यह हैरान करने वाली घटना है। ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, कोशिश की जा रही है। सेन ने कहा कि एनआरएस अस्पताल के अधिकारी सख्त कार्रवाई करेंगे।