कोलकाता : कोलकाता में नगर निगम चुनाव से पहले शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में प्रवेश के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नाका चेकिंग अभियान चलाया गया। आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की गई है ताकि कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति शहर में प्रवेश कर हालात ना बिगाड़े।
चिंगड़ीघाटा इलाके में सैकड़ों गाड़ियों को रोककर बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट और कोलकाता पुलिस की टीम ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया है। बाइक रोककर भी जांच पड़ताल की गई है। इसके अलावा न्यू मार्केट, धर्मतल्ला, चांदनी चौक, जादवपुर, कसबा आदि के विभिन्न गेस्ट हाउस, रेस्तरां और होटल में सारी रात तलाशी अभियान चलाया गया है ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग शरण ना ले सकें। पुलिस ने बताया कि शनिवार और रविवार देर रात भी इसी तरह से जांच पड़ताल और तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के आदेश पर कोलकाता में रविवार को मतदान होना है। उस दिन पूरे शहर में धारा 144 लागू रहेगी। मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में चार से अधिक लोगों को एक साथ एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी।