कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशानुसार फंदे से लटके मिले भाजपा नेता अर्जुन चौरसिया के परिवार को कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करा दी है। शनिवार को पुलिस के दो जवानों को उनके घर के पास तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो। इसके अलावा घटना के 24 घंटे के बाद आखिरकार शनिवार को पुलिस की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से गुप्तचर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और घटनास्थल का मुआयना कर रही है। घटनास्थल की कई तस्वीरें ली गई हैं।
दूसरी ओर कोलकाता पुलिस की ओर से अर्जुन चौरसिया के घर और घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि साक्ष्यों से किसी तरह से छेड़छाड़ ना हो सके। कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि अर्जुन चौरसिया के मोबाइल फोन का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इसके अलावा रात के समय वह कहां थे, उनके मोबाइल का लोकेशन क्या था, इसके बारे में भी जांच हो रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजयुमो नेता अर्जुन चौरसिया का फंदे से लटका हुआ शव घर के पास एक परित्यक्त मकान से बरामद हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद अमित शाह सीधे अर्जुन चौरसिया के घर पहुंचे थे और तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर चौरसिया के परिवार से मारपीट और जबरदस्ती शव ले जाने के आरोप भी लगाए थे।