पुलिस का नशा कारोबारियों से सीधा संबंध, तृणमूल विधायक ने लगाया गंभीर आरोप

बैरकपुर : आमडांगा थाने के आईसी का नशा तस्करों से सीधा संबंध है। पुलिस की देखरेख में नशे का कारोबार चल रहा है। यह गंभीर आरोप तृणमूल कांग्रेस के विधायक द्वारा लगाया गया है।आमडांगा के विधायक रफीकुर रहमान का आरोप है कि मादक पदार्थों की तस्करी के अभियुक्तों को थाने लाकर रात में छोड़ दिया गया।

विधायक ने दावा किया कि उन्होंने आमडांगा थाने के आईसी अंजन दत्ता के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। पुलिस का जवाब अभी नहीं मिला है। इससे पहले सोमवार को आमडांगा के दरियापुर बाजार में नशीले पदार्थों की बिक्री के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर काफी गहमागहमी हुई थी। ड्रग्स डीलरों पर कुछ व्यापारियों को बन्दूक की बट से मारने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने सोमवार की घटना की प्राथमिकी में नामजद तीन लोगों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।

विधायक रफीकुर रहमान ने कहा कि आमडांगा थाने के आईसी अंजन दत्त ने यह स्थिति पैदा की। पिस्टल की बट से हमला करने वाले गांजा कारोबारी के चाचा को तीन-चार दिन पहले आईसी ने शाम को गिरफ्तार कर रात में छोड़ दिया था। जिस दिन यह हुआ, मैंने पूरे मामले के बारे में एडिशनल एसपी को मैसेज किया था।

इस घटना के बारे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘यह आरोप सच प्रतीत होता है। यह सीमावर्ती इलाकों में हो रहा है। मेरा जिला मुर्शिदाबाद पहले ही इस संबंध में कुख्यात हो चुका है। कुछ पुलिस स्टेशन हैं जहां इस तरह के कारोबार को संरक्षण दिया जा रहा है। कांग्रेस के लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके नाम पर फर्जी केस किया गया। पूरा प्रशासन इसमें शामिल है। राज्य भर में ड्रग, नकली धन तस्करी, महिला तस्करी चल रही है। कालियाचक नकली नोटों की राजधानी है। एक आईसी को दोष देने से कोई फायदा नहीं है। पूरा समूह भ्रष्टाचार से ग्रस्त है, सब मिलकर ऐसा कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *