कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के एक छात्र की हॉस्टल की बालकनी से गिरकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को 10 और छात्रों को बुलाकर पूछताछ की है।
लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया है कि इन सभी छात्रों को जादवपुर थाने में बुलाकर पूछताछ की गई है। इनका बयान भी रिकॉर्ड किया गया है। इसके पहले 25 छात्रों से पूछताछ की गई थी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात 12:30 बजे के करीब प्रथम वर्ष का एक छात्र छत से गिर गया था। बाद में उसके पिता ने हत्या की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सख्ती से पूछताछ हो रही है। अब तक पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि स्वप्नदीप के साथ हॉस्टल में रैगिंग हुई थी।