लापता पति को खोजने में सफल रहीं पुलिस अधिकारी शांति दास बसाक, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कोलकाता : राजभवन की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस अधिकारी शांति दास बसाक ने शुक्रवार को अपने लापता पति दीपांजन बसाक को खोज निकालने की जानकारी साझा की। गुरुवार से उनके पति लापता थे, जिसके कारण परिवार में तनाव का माहौल था। शुक्रवार दोपहर को शांति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनके पति सुरक्षित हैं और उन्होंने खोज में मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया।

शांति दास बसाक के पति दीपांजन, जो अभिनय जगत से जुड़े हैं, गुरुवार को हावड़ा की ओर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। शांति ने सोशल मीडिया पर अपने पति के बारे में जानकारी देने की अपील की थी और हावड़ा के पेनरो थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

शांति ने शुक्रवार दोपहर को अपने पोस्ट में लिखा, “दीपांजन को खोजने में मदद करने वाले सभी दोस्तों का धन्यवाद। वह एक दोस्त के साथ सुरक्षित हैं।” हालांकि, उनके घर से निकलने की वजह और इस दौरान कहां थे, इसकी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

मानसिक तनाव के कारण घर से निकले

शांति ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दीपांजन मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। उनकी काउंसलिंग करवाने की योजना भी बनाई गई है।

शांति दास बसाक मानवाधिकार आयोग और राज्य सीआईडी में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उनके पति के सुरक्षित मिलने से परिवार और सहकर्मियों में राहत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *