– ममता को माँ कह कर किया संबोधित
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी की वायरल वीडियो क्लिप को लेकर राज्य में राजनीति गरमा गई है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पुलिसकर्मियों की माँ कह रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा कोई काम मत करिएगा जिससे उनका सर नीचे झुके, उक्त अधिकारी का नाम शांतनु सिन्हा विश्वास है।
वायरल वीडियो में राज्य पुलिस संगठन के संयोजक एवं कोलकाता पुलिस के सहायक आय़ुक्त शांतनु यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आपको तरह-तरह से प्रभावित किया जा रहा है। आपको कई तरह से बरगलाया जा रहा है। एक नेता हैं जो जेनरेटर बंद कर विधायक बन गए हैं। मैं उसका नाम लेकर खुद को छोटा नहीं करना चाहता। वह जहां भी सभाओं में जाते हैं, मेरे नाम पर कई गंभीर आरोप लगाते हैं। उसने पुलिस के साथ जो कुछ भी किया, मैं कांथी (शुभेंदु अधिकारी का आवासीय क्षेत्र) जाकर उसका जवाब दूंगा।
हालांकि पुलिसकर्मी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन स्पष्ट है कि उन्होंने शुभेंदु अधिकारी पर आरोप लगाए हैं। यहां तक कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी यह कहते सुना गया है कि नंदीग्राम में उनकी हार के पीछे ”साजिश” है। लेकिन एक पुलिस अधिकारी की इस तरह की टिप्पणी से राजनीति गरमा गई है। इतना ही नहीं, नेता प्रतिपक्ष पर हमले के साथ ही वह मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए भी सुने जा सकते हैं। उन्हें पुलिस कर्मियों से कहते सुना गया कि ऐसा कुछ भी मत करो जिससे हमारे राज्य के मुख्यमंत्री, जो हमारी और आपकी माँ हैं, अपना सिर झुका लें।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस कल्याण समिति की वार्षिक आम बैठक रविवार को बांकुड़ा पुलिस लाइन में हुई थी। बैठक में राज्य पुलिस संगठन के संयोजक शांतनु मौजूद थे। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने उसी बैठक में यह बात कही थी। शुभेंदु अधिकारी ने इस वीडियो के संदर्भ में कहा कि बंगाल पुलिस दलदास है, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
विधानसभा में भी गूंजा मामला
उधर, भाजपा ने सोमवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। चाकदह से भाजपा विधायक बंकिम घोष ने कहा कि कोलकाता पुलिस के सहायक आयुक्त शांतनु सिन्हा विश्वास नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ बांकुड़ा पुलिस लाइन में पश्चिम बंगाल पुलिस कल्याण संघ के एक समारोह में गाली-गलौज और अपमानित बयान दे रहे हैं। विपक्ष का नेता रैंक में एक पूर्ण मंत्री के बराबर होता है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी उनके खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। हम इस मामले में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।