कोलकाता : आसनसोल कंबल वितरण दुर्घटना मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस की टीम मंगलवार को भाजपा नेता और पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी के घर पहुंची है। जितेंद्र और उनकी पत्नी चैताली से पूछताछ होनी है। एक दिन पहले ही दोनों के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया था। कंबल वितरण के दौरान हुई भगदड़ में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हुई थी जिसमें जितेंद्र और उनकी पत्नी समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जितेंद्र की पत्नी चैताली आसनसोल नगर निगम के 27 वार्ड की पार्षद हैं और निगम में विपक्ष की नेता भी हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुख्य अतिथि थे। उनके जाने के बाद भगदड़ मची थी जिसमें तीनों की मौत हुई है।
आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ होगी। उसी के मुताबिक आगे के कदम पर विचार किया जाएगा। इसके पहले जब पुलिस ने नोटिस दिया था तो जितेंद्र तिवारी ने कहा था कि दुर्घटना में जिस बच्ची की मौत हुई है वह उनकी पत्नी की बेहद करीब थी। बच्ची की मौत के बाद वह (चैताली) मानसिक तौर पर बीमार चल रही हैं और डॉक्टरों की चिकित्सा भी चल रही है इसलिए उनकी पत्नी फिलहाल बात करने की स्थिति में नहीं है।