कोलकाता : नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को राज्य में डेंगू की बिगड़ती स्थिति को लेकर ज्ञापन देने स्वास्थ्य भवन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई विधायक भी मौजूद थे। इस दिन सुबह करीब 11:30 बजे शुभेंदु भाजपा विधायकों को साथ लेकर स्वास्थ्य भवन पहुंचे। वे डेंगू पर ज्ञापन देने गये थे।
आरोप है कि पुलिस ने उन्हें स्वास्थ्य भवन के गेट पर ही रोक दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो शुभेंदु के सुरक्षा गार्डों के साथ बहस शुरू कर दी जिससे स्वास्थ्य भवन में तनाव का माहौल बन गया।
विपक्षी नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के डर के कारण स्वास्थ्य भवन में प्रवेश करने से रोका गया। संयोग से, सरकार ने डेंगू से बचाव के लिए 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, भाजपा का आरोप है कि राज्य सरकार डेंगू की रोकथाम के प्रति उदासीन है।