कोलकाता : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में बंगाल पुलिस ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया है। राज्य पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने नदिया के तेहट्ट से विधायक तापस साहा को आगामी मंगलवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।
आरोप है कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति से लेकर राज्य सरकार के अन्य विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर उन्होंने कई लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये लिए हैं। इसमें तापस साहा का सहयोगी भी शामिल है। तीन लोगों को मामले में पहले ही गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ के बाद तापस के बारे में पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। पता चला है कि तापस और उनके सहयोगी प्रबीर कयाल नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से रुपये लेते थे लेकिन किसी को आज तक नौकरी नहीं मिली। हालांकि राज्य पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि तापस ने अभी तक पुलिस की नोटिस का जवाब नहीं दिया है।
उल्लेखनीय है कि नदिया के तेहट्ट के श्यामनगर पंचायत के तृणमूल सदस्य अमृत व्यापारी ने तापस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी को भी पत्र लिखा था। रुपये की मांग करते हुए तापस और उनके सहयोगी का एक ऑडियो क्लिप भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध करवाया है।