बसीरहाट : तृणमूल छात्र नेता को बचाने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है। घायल पुलिस कांस्टेबल का नाम प्रभात सरदार है। वह बसीरहाट थाना अंतर्गत आनंतपुर फाड़ी में कार्यरत है। बसीरहाट थाने के शंखचूरा बाजार के पास हुई इस घटना को लेकर रात भर तनाव बना रहा।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सोमवार की रात सिराजुल बेशे नामक व्यवसायी के शंखचूरा बाजार स्थित उसके कार्यालय में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। बाजार में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी और उत्तर 24 परगना जिले के तृणमूल छात्र परिषद के महासचिव अशरफुज्जमां बुलबुल उस समस्या के समाधान के लिए गए थे। उन्होंने दावा किया कि तभी एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी। गोलियां आती देख कॉन्स्टेबल प्रभात सरदार ने अशरफुज्जमां बुलबुल को नीचे बैठा लिया, तभी गोली पुलिसकर्मी के बाएं कंधे में जा लगी। फिर वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद वहां स्थिति और बिगड़ गई। तृणमूल कार्यालय के सामने ही कई राउंड गोलियां चलाई गई। घटना की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मियों ने जाकर घायल पुलिसकर्मी को पहले बसीरहाट जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिर उसे बारासात के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में बुलबुल पर गोली चलाने की योजना का क्या कारण था। बसीरहाट थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।