कोलकाता : पश्चिम बंगाल छात्र समाज के बैनर तले 27 अगस्त को नवान्न अभियान का आह्वान गया है। मंगलवार के इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस के मन में कई सवाल और आशंकाएं हैं। पुलिस ने सोमवार को नवान्न अभियान पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पश्चिम बंग छात्र समाज के बारे में सनसनीखेज दावा किया।
एडीजी दक्षिण बंगाल सुप्रतिम सरकार ने कहा कि पश्चिम बंग छात्र समाज के नाम से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवान्न अभियान का आह्वान किया गया है। हमने पहले पश्चिम बंगाल छात्र समाज नामक किसी संगठन के अस्तित्व के बारे में नहीं सुना है। इसके बाद एडीजी दक्षिण बंगाल एक प्रिंट आउट दिखाया जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता था कि ‘पश्चिमबंगा छात्र समाज’ नाम का एक पेज तीन लोगों को फॉलो कर रहा है। इनमें ‘एबीवीपी कोलकाता’, ‘शंकर घोष’ और ‘एके असरफुल’ शामिल हैं। सुप्रतिम सरकार के मुताबिक इसे बार-बार छात्र आंदोलन कहा जा रहा है। लेकिन अगर यह एक छात्र आंदोलन है, तो नवान्न अभियान उस दिन क्यों हो रहा है जब अखिल भारतीय यूजीसी नेट परीक्षा हो रही है? इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक। फिर दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक।
पुलिस का सवाल है कि सुदूर अतीत में या हाल में ऐसा कोई पैटर्न नहीं जहां परीक्षा के दिन छात्र खुद ही आंदोलन का आह्वान करते हैं। ऐसे में पुलिस इस आंदोलन के मकसद को लेकर हैरान है। एडीजी साउथ बंगाल सुप्रतिम सरकार के मुताबिक, उन्हें पता चला कि इनमें से एक उद्यमी की कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में एक नेता के साथ मीटिंग हुई थी।
उल्लेखनीय है कि नवान्न अभियान का आह्वान सोशल मीडिया पर किया गया है। इसे ‘पश्चिम बंगाल छात्र समाज’ के नाम से प्रचारित किया जा रहा है। लेकिन ये कौन हैं ये अब तक कोई नहीं जानता था। गत 23 अगस्त को तीन युवकों ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने अपना परिचय रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री के छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय में बीएड के छात्र शुभंकर हलदर और मैककाउन में एमबीए के छात्र सायन लाहिड़ी के रूप में दिया था।
पुलिस ने इस दिन कहां से जुलूस आएगा, कितनी गाड़ियां आएंगी, कितने लोग आएंगे, इसकी जानकारी मांगी, लेकिन कार्यक्रम संयोजकों की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई। राज्य के सर्वोच्च तक रैली निकालने के लिए कार्यक्रम के संयोजक ये सारी जानकारी पुलिस को देने के लिए बाध्य हैं। पुलिस पहले ही इस नबन्ना अभियान को अवैध घोषित कर चुकी है। उन्होंने कल इसी तरह तैयारी भी की है।