ममता ने कहा – पंचायत बीजेपी के कब्जे में
कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट से कम से कम 9 लोगों की मौत की घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी का दावा है कि जिस कारखाने में ब्लास्ट के बाद लोगों की मौत हुई है, उसका मालिक तृणमूल कांग्रेस का नेता है जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि जिस पंचायत क्षेत्र में ब्लास्ट हुआ है उस पर बीजेपी का कब्जा है।
घटना के बाद वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर दावा किया कि पुलिस शवों को छिपाने की कोशिश कर सकती है। उनका आरोप है कि जिस अवैध कारखाने में ब्लास्ट हुआ उसके मालिक का नाम कृष्ण पद बाग उर्फ भानु बाग है और वह तृणमूल कांग्रेस का नेता है। उनका आरोप है कि लंबे समय से पुलिस के संरक्षण में वह अवैध कारखाना चला रहा था। पुलिस को हर महीने 50 हजार रुपये भी पहुंचाए जाते थे और इसमें पुलिसकर्मी ही बिचौलिया थे।
इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना के बाद राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि एगरा ब्लॉक के सहारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विस्फोट की घटना हुई है। उस पर पहले तृणमूल कांग्रेस का कब्जा था लेकिन दो महीने पहले निर्दलीय सदस्य को पंचायत प्रधान बनाकर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। यह पूरा क्षेत्र बीजेपी के राजनीतिक प्रभाव वाला है। हालांकि कारखाना मालिक सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का नेता है या नहीं, इस बारे में पूछे गए सवाल को ममता बनर्जी टाल गईं।
घटना को लेकर पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक के अमरनाथ ने बताया कि कारखाना मालिक को पहले भी गिरफ्तार किया था, उसके बाद वह जमानत पर बाहर था। अवैध तरीके से पटाखा कारखाना चला रहा था। उसके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। सीआईडी के साथ फॉरेंसिक और बम स्क्वाड की टीम भी अलग-अलग जांच कर रही हैं।