बंगाल में हिंसा और नफरत की राजनीति का कोई स्थान नहीं : अभिषेक

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में 144 में से 134 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत से गदगद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि कोलकाता के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बंगाल में नफरत और हिंसा की राजनीति का कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने इसके साथ ही पार्टी के प्रचंड बहुमत के लिए शहरवासियों को धन्यवाद भी दिया है।

मंगलवार को अपराह्न केएमसी चुनाव परिणाम साफ होते ही अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “कोलकाता के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बंगाल में नफरत और हिंसा की राजनीति का कोई स्थान नहीं है। इतने बड़े जनादेश से हमें आशीर्वाद देने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। हम (तृणमूल) वास्तव में आभारी हैं और आपकी बेहतरी के अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। धन्यवाद कोलकाता।”

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोलकाता की जीत का सेहरा शहर के लोगों के सिर बांधा है और सभी का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी उम्मीदवार जीते हैं, उन्हें लोगों की सेवा और अधिक तत्परता से करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *