पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा जारी, नदिया, भाटपाड़ा और नैहाटी में बमबारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव बीतने के बाद राजनीतिक हिंसा भी शुरू हो गई है। बैरकपुर और संदेशखाली इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है। नदिया जिले में शनिवार शाम भाजपा के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पचा चांदपुर के रेलवे लाइन मोहल्ले के रहने वाले हफीजुर शेख (35) की शनिवार शाम उनके घर के पास ही हत्या कर दी गयी। नदिया ही नहीं बल्कि उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में भी हिंसा फैलाने के आरोप लगे हैं।

भाटपाड़ा और नैहाटी में गत रात सिलसिलेवार बम धमाके हुए। मतदान के बाद संदेशखाली के कुछ इलाकों में धारा 144 जारी कर दी गई है। दूसरी ओर, तृणमूल पर कलकत्ता उत्तर के भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के पोलिंग एजेंट को क पीटकर सिर फोड़ने का आरोप लगा है। हालांकि, सत्ता पक्ष ने आरोपों से इनकार किया है।

भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के चुनाव एजेंट प्रियंकु पांडे के घर के बगल के खेत में किसी ने बम फेका था। वह तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है।

इसी तरह से नैहाटी में भी वार्ड नंबर सात में तृणमूल पार्टी कार्यालय के सामने एक बम गिरा। सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया गया है। इसमें रात की शांत सड़कों पर बम विस्फोट होते हुए दिखाया गया है। पूरी सड़क धुएं से भर गई थी। इस घटना में तृणमूल ने भाजपा पर उंगली उठाई है। राज्य के हुगली, मेदिनीपुर और अन्य इलाकों से भी भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने, धमकाने और हमले की कोशिश की खबरें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *