बैरकपुर : भाटपाड़ा नगरपालिका के 10 और 15 नंबर वार्डों के तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षदों क्रमशः मनोज गुहा एवं सीमा मंडल के खिलाफ पोस्टर लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सुंदिया हाई स्कूल के पास मैदान की रेलिंग पर लटकाए गए सफेद पेज पर काली स्याही से बांग्ला भाषा में लिखे इन पोस्टरों में तृणमूल कांग्रेस के दोनों पूर्व पार्षदों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इन पोस्टरों में तृणमूल कांग्रेस के दोनों नेताओं पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए किसी भी हालत में इन नेताओं को अगले चुनाव में किसी भी पार्टी से टिकट न देने का आग्रह किया गया है।
इन आरोपों के बाद तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व अपने नेताओं के बचाव में खड़ा हो गया है। इन पोस्टरों को स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने भाजपा वामदलों और कांग्रेस के सामूहिक षड्यंत्र का नतीजा करार दिया है। बहरहाल, खबर लिखे जाने तक मनोज गुहा और सीमा मंडल की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
माना जा रहा है कि भाटपाड़ा में तृणमूल के ही उनके विरोधी गुट ने यह हरकत की है। बीजेपी ने इसे तृणमूल की आपसी गुटबाज़ी का नतीजा बताया है।