कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बसीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां के खिलाफ लापता पोस्टर लगाये गए हैं। पति निखिल जैन से अलगाव के बाद अभिनेता यश दासगुप्ता को डेट कर रहीं नुसरत पर आरोप है कि 2019 में सांसद के तौर पर चुने जाने के बाद नुसरत इलाके में ही नहीं आईं। पोस्टर के नीचे लिखा है “प्रताड़ित जनता”।
मंगलवार की सुबह पोस्टर पर नजर पड़ने के बाद इसे फाड़कर हटा दिया गया है। हालांकि स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने स्वीकार किया है कि नुसरत नजर नहीं आ रही हैं जिसकी वजह से यह पोस्टर लगाया गया है। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए नुसरत जहां से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में पोस्टर दीवार पर चिपकाया गया था। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने कहा कि वे इस मुद्दे का नैतिक रूप से समर्थन कर रहे हैं। इलाके की रहने वाली समसुर नाहर बीबी ने कहा, ”पोस्टर पर जो लिखा है वह सही है। चुनाव के बाद से हमने उन्हें नहीं देखा है।”
पोस्टर चिपकाए जाने की खबर मिलते ही चांपतला ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रमुख हुमायूं रजा चौधरी ने इलाके में घूम-घूम कर सभी पोस्टरों को फाड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद से सांसद नुसरत को आम जनता ने नहीं देखा है जिससे आक्रोश पैदा हो गया है। पोस्टर उसी नाराजगी की अभिव्यक्ति है।