हावड़ा : हावड़ा में तृणमूल के जिलाध्यक्ष के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में हावड़ा (सदर) तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और डोमजूर के विधायक कल्याण घोष को एक ठग के रूप में संदर्भित किया गया है। पोस्टर लगाने वाले प्रचारकों ने तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता होने का दावा किया है। प्रदेश बीजेपी के सचिव उमेश राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है इसलिए इस तरह का पोस्टर चिपकाया गया है।
डोमजूर विधानसभा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तापस माइती ने कहा कि पूरी घटना के पीछे कुछ स्वार्थी लोगों का हाथ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में जो लोग तृणमूल से बीजेपी में गए हैं, वे लोग ही तृणमूल कार्यकर्ताओं के नाम से इस तरह के पोस्टर लगा रहे हैं। उनके मुताबिक ये लोग ”धंधाबाजी” बंद होते ही पार्टी और पार्टी का नाम बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
हावड़ा तृणमूल के एक सूत्र ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद कल्याण घोष पार्टी के नाम पर वसूली करने के खिलाफ खड़े हो गए थे। साथ ही उन्होंने पार्टी की विभिन्न समितियों में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने का प्रयास शुरू किया जो बहुतों के लिए नाराज़गी का कारण बना। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कल्याण के खिलाफ पोस्टर लगाने के पीछे उनसे नाराज कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं का हाथ हो सकता है। हालांकि तापस का दावा है कि उनकी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी है।