नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे पर दुख जताया है।
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूं। इस दर्दनाक हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “कुशीनगर में हुई दुर्घटना की खबर से अत्यंत व्यथित हूं। हताहतों के शोक संतप्त परिवारों के दुःख में शामिल हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं। विश्वास है स्थानीय प्रशासन तत्परता से राहत सहायता उपलब्ध करा रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।”
उप्र के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे में 13 लोगों की जान चली गई। अचानक कुएं का स्लैब टूटने से उस पर खड़े करीब 22 लोग कुएं में गिर गए।