दिसंबर महीने में आयोजित होगी प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा : शिक्षा मंत्री

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी दिसंबर महीने में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। हालांकि उन्होंने फिलहाल तारीखों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जन्मदिन पर विद्यासागर अकादमी की ओर से आयोजित एक समारोह में संबोधन करते हुए उन्होंने उक्त घोषणा की है।

कार्यक्रम में उनके साथ प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल भी उपस्थित थे। पाल ने कहा कि परीक्षा की तिथि को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाद में मीडिया से बात करते हुए ब्रात्य बसु ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब हर साल प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की नियुक्ति में हुई धांधली के मामले सुर्खियों में हैं। प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर हुई धांधली की वजह से पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी फिलहाल जेल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *