प्रधानमंत्री ने काशी को 3884 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 3884 करोड़ रुपये की कुल 44 परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर व मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर, और बाबतपुर में एनएच-31 पर अंडरपास सुरंग का शिलान्यास शामिल है।

नगर में मेहंदीगंज राजातालाब स्थित जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पचासवें दाैरे के दाैरान पूरे संसदीय

क्षेत्र के लिए विकास की नई इबारत लिखी दी। प्रधानमंत्री ने यहां रिमोट से 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर व मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और बाबतपुर में एनएच-31 पर अंडरपास सुरंग सहित 25 याेजनाओं का शिलान्यास और 19 याेजनाओं का लोकार्पण किया।

खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी निर्धारित समय से लगभग 24 मिनट पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंच गए। जनसभा स्थल से प्रधानमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड अपने हाथ से सौंपा। कार्यक्रम में ही प्रधानमंत्री ने रमेश कुमार को बनारसी शहनाई का जीआई टैग का सर्टिफिकेट, अनिल कुमार को बनारस मेंटर कास्टिंग क्राफ्ट का जीआई टैग सर्टिफिकेट दिया। लखीमपुर खीरी की थारू जनजाति से आने वाली छिद्दो को थारो इंब्राडायरी के लिए जीआई टैग का सटिर्फिकेट दिया।

इसके पहले प्रधानमंत्री का जनसभा के मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक विजय, दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह काशी की यात्रा है। हम उनका स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री ने काशी वासियों की ओर से भी प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *