प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और अनुराग ठाकुर ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारणमंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले कुछ माह से त्योहारों की उमंग में डूबे देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने ईश्वर से कामना की है कि लोग सदैव स्वस्थ और संपन्न रहें।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा है, ‘देश के मेरे सभी परिवारजनों को आरोग्य एवं सुख-समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से आप सभी सदैव स्वस्थ, संपन्न और प्रसन्न रहें, जिससे विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे।’

Advertisement
Advertisement

इस पावन पर्व पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर कहा है, ‘ समस्त देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। धनतेरस का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लाए।’

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारणमंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘एक्स’ पर कहा है, ‘ धनतेरस के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में सुख-शांति-समृद्धि का का वास हो। भगवान धन्वंतरि की कृपया से आप आरोग्यवान हों। यही प्रार्थना है।’

पौराणिक मान्यता के अनुसार आयुर्वेद के प्रवर्तक श्री धन्वंतरि, भगवान विष्णु के अवतार हैं। इनका पृथ्वीलोक में अवतरण समुद्र मंथन के समय हुआ। दीपावली से दो दिन पूर्व भगवान धन्वंतरि का अवतरण धनतेरस के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *