नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक और जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक की।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए कहा कि भारत और यूके एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह के लिए काम करते रहेंगे। मोदी ने कहा कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। भारत और यूके एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह के लिए काम करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ सार्थक वार्ता हुई। हमने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों और भारत की जी20 प्रेसीडेंसी और जापान की जी7 प्रेसीडेंसी के दौरान कवर की गई जमीन का जायजा लिया। हम कनेक्टिविटी, वाणिज्य और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के इच्छुक हैं।